भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 अक्टूबर को आएंगे नाहन, जिला कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

0
40

नाहन: आगामी 5 अक्टूबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नाहन में करोड़ों की लागत से बने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिला सिरमौर का भाजपा कार्यालय बनकर तैयार हो चुका है, जिसका 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 4 और 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रवास प्रस्तावित है. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जेपी नड्डा 4 अक्टूबर को बिलासपुर में अपने कुल देवी-देवता की पूजा अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष नाहन में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय परिसर में हवन यज्ञ के बाद इसका लोकार्पण करेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला सिरमौर पूरी तरह से तैयार है और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, धीरज गर्ग, संजय गोयल, संजय चौहान भी मौजूद रहे.