भारापुर निवासी ने माजरा थाने में दर्ज करवाई शिकायत

बंटी पुत्र राम सिंह गांव भारापुर डाकखाना धौला कुआं तहसील पांवटा साहिब ने मायरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई की 4 तारीख को सुबह के समय किसी काम से वह धौलाकुआं गया था तब रविंदर कुछ समय बाद वहां आया और इसके आसपास चक्कर लगाने लगा शाम को जब वह अपने घर आ गया तो समय करीब 8:00 बजे रात रविंद्र उर्फ आशु सुखविंदर उर्फ प्रिंस व कृष्ण बीडीसी मेंबर धोलाकुआ इसके घर के बाहर रास्ते पर आए व उन्होंने इसके साथ मारपीट की तथा पत्नी के साथ बदतमीजी की और गाली-गलौज की और बीडीसी मेंबर कृष्ण ने इसके साथ हाथापाई की तथा इसकी छाती में चोट लगी तथा बाजू व आंख पर खरोच आई है जिस पर शिकायतकर्ता का मेडिकल करवाया गया तथा माजरा थाने में आईपीसी की धारा 323,504, 34 में मामला दर्ज किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here