बाल गृह आदर्श बाल निकेतन सिरमौर ने मनाया आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*_

आज दिनांक 21-06-2022 को महिला एवं बाल विकास विभाग हि.प्र. के अंतर्गत गाँव नाल (घिरड-संधरोल) स्थित बाल गृह आदर्श बाल निकेतन में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आदर्श बाल निकेतन बाल गृह के सभी बच्चों, कर्मचारियों, व ज़िला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों ने सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) के अनुरूप योग किया गया । सर्वप्रथम बाल कल्याण अधिकारी लोभी राम द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया व योग के बारे जानकारी प्रदान की गयी । तत्पश्चात प्रार्थना का आयोजन किया गया ।योग का प्रथम शिविर बाल संरक्षण अधिकारी सोहन सिंह ने सुबह 7:00 बजे से 7:50 तक व द्वितीय शिविर सामजिक कार्यकर्ता कुलदीप कुमार द्वारा 7:50 से 08:00 बजे तक करवाया गया । जिसमें की सभी तरह की योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया । इस अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार व महिला एवं बाल विकास विभाग हि. प्र. द्वारा जारी सामान्य योग पाठ्यक्रम के आधार पर ही योग क्रियाओं का अभ्यास किया गया । बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी प्रतिभागियों को बधाई दी व योग के महत्व बारे जानकारी प्रदान की । बाल गृह की अधीक्षक अंजना कुमारी द्वारा अंत में योग गीत करवाया गया । इस अवसर पर बाल गृह के सभी बच्चों, सभी कर्मचारियों, व ज़िला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारियों ने योग शिविर में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *