दिनांक 14-11-2022 को महिला एवं बाल विकास विभाग हि.प्र. के अंतर्गत गाँव नाल (घिरड-संधरोल) स्थित बाल गृह आदर्श बाल निकेतन में बाल दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आदर्श बाल निकेतन बाल गृह के सभी बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटी प्रस्तुत की गई। इस उपलक्ष पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटका ने बतौर मुख्यथिति शिरकत की व बाल दिवस की सभी बच्चों को बधाई दी। संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने बाल दिवस की सभी बच्चों को बधाई दी व इसके महत्व के बारे बच्चों को जानकारी प्रदान की। इस उपलक्ष्य पर दो वर्गों में पैंटिंग प्रतियोगिता व एक वर्ग में कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पैंटिंग प्रतियोगिता में 12-18 आयु वर्ग में बबलू ने प्रथम विनोद ने द्वितीय व दीपक ने तृतीय स्थान हासिल किया व 6-11 आयु वर्ग में कार्तिक ने प्रथम, आँचल ने द्वितीय व प्रवीण ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता प्रतियोगिता में अशोक ने प्रथम, पंकज ने द्वितीय व विक्रम ने तृतीय स्थान हासिल किया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटका द्वारा सभी बच्चों को इस उपलक्ष पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल गृह के सभी कर्मचारियों, व ज़िला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों ने बाल गृह के सभी बच्चों के साथ मिलकर नाटी डाली व कार्यक्रम का समापन हुआ ।