माजरा उप तहसील,नगर खेड़ा मंदिर, पुलिस थाना के सामने जहां पर आए दिन सैकड़ों लोग अपने दिनचर्या के काम के लिए आते जाते हैं वहां पर आईपीएच विभाग के द्वारा एक पानी की टंकी लगाई गई थी जो कि लगभग पंद्रह बीस साल से खंडहर बनी हुई है तथा जिसका उपयोग कभी भी नहीं हो पाया था वही इस टंकी की हालत दयनीय हो चुकी है तथा सिमेंट के टुकड़े आए दिन इस टंकी के वहां से गिरते रहते हैं तथा इस गली में स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं तथा जिनके घायल होने का अंदेशा बन रहा है

वहीं पंचायत के द्वारा आईपीएच विभाग को इस बारे शिकायत दर्ज कराई गई थी कि इस पानी की टंकी का कोई भी उपयोग नहीं है तथा इस टंकी को तोड़ दिया जाए जिससे कोई अनहोनी न‌ हो‌ सके तथा यहां पर नई टंकी लगाई जाए जिससे कि क्षेत्र में पानी की कमी ना हो वही जब इस बारे आईपीएच विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह गारंटी लेते हैं कि पानी की टंकी से किसी को कोई नुकसान नहीं है तथा जो कि यह सीमेंट के टुकड़े गिर रहे हैं इसको वह 15 दिन के भीतर ठीक करवा देंगे वही जब इस बारे वार्ड सदस्य विवेक गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग बड़ी अनहोनी के इंतजार में है तथा जब तक कोई अनहोनी नहीं होगी तब तक वह यह टंकी को नहीं तोड़ेंगे इस बारे उन्होंने नवंबर महीने में आईपीएच विभाग को शिकायत दर्ज करवाई थी तथा आज तक कोई भी समाधान नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here