पुरुवाला पुलिस ने 118 अंग्रेजी शराब 52 पेटी बीयर के साथ एक को किया गिरफ्तार ।

पुरुवाला पुलिस ने 118 अंग्रेजी शराब 52 पेटी बीयर के साथ एक को किया गिरफ्तार।

पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर सुजान सिंह पुत्र शोभा राम निवासी गांव काण्डो (दुगाना) डाकघर दुगाना तैह0 कमरऊ जिला सिरमौर (हि0प्र0) व उम्र 50 साल जो कि तिलोरधार मे कपूर ढाबा चलाता है के स्टोर से 118 पेटी अंग्रेजी शराब व 52 पेटी वीयर कुल 2040 बोतले ब्रामद की।

आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला मे आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

वही मामले कि पुष्टि डीएसपी पांवटा ने की है और कहा कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ इस प्रकार की कानूनी कार्रवाई ज़ारी रहेगी।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

रोहित ठाकुर ने 100वें जय डोम मुगेश्वर डकुन मेले में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के डांडा आँज पंचायत के रेतुआ गाँव में बादल फटने सुचना प्राप्त हुई