पांवटा साहिब में हो रही टी-10 क्रिकेट चैंपियनशीप ट्रॉफी-2022 का पोस्टर हुआ लॉन्च।
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन डीएसआर ग्रुप और आरके इन्नोवेशन व आरआर स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है।पांवटा साहिब में पहली बार नॉर्थ इंडिया लेवल पर यह चैंपियनशिप ट्रॉफी आयोजित की जा रही है।
यह प्रतियोगिता बहुत ही शानदार होने वाली है इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीम भाग लेंगी।ये चैंपियनशिप प्रतियोगिता 18 सितंबर से शुरू होने जा रही है।जिसकी एंट्री फीस 5100 रुपए है,इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी 16 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है।
क्रिकेट चैंपियनशिप ट्रॉफी 2022 के विनर को 51 हजार की राशि और ट्रॉफी दी जाएगी, और रनर अप प्राइज 31000 हजार ट्रॉफी के साथ दिया जाएगा।प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज को डीएसआर ब्रांड का हॉट एंड कोल्ड आरो प्यूरीफायर प्रदान किया जायेगा।
Wow, awesome blog layout! How lengthy have you ever been running a blog for?
you made running a blog glance easy. The overall
glance of your website is great, as well as the content!
You can see similar here ecommerce