पांवटा की वीआईपी सड़क पर चलना लोगों को बना मुसीबत जल शक्ति विभाग और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही

पावटा की वीआईपी सड़क पर चलना लोगों को बना मुसीबत

पावटा की वीआईपी सड़क की हालत जल शक्ति विभाग की लापरवाही से बद से बदतर हो गई है सड़क पर आवाजाही करना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है,यहाँ ठेकेदार ने सीवरेज का कार्य तो किया पर सड़क की टाइल सही ढंग से ना बिछाने से लोगों को रोजाना परेशानियां झेलनी पड़ रही है
दरअसल यह सड़क मुख्य बाजार गीता भवन से लेकर जल शक्ति विभाग पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग से लेकर नैशनल हाइवे को जोड़ती है टाइलों से बनी इस खूबसूरत सड़क में जल शक्ति विभाग द्वारा सीवरेज लाइन बिछाई गई इस दौरान ठेकेदार की जल्दबाजी के कारण इस सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल हुई जिसके चलते यह सड़क महज एक सप्ताह में ही बैठ गई ।
सड़क के बैठने से सिवरेज चेंबर ऊपर आ गए और दुपहिया वाहनों के लिए यह हादसों की सड़क बन कर रह गई।
वही सरकारी अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते ठेकेदार ने इस सड़क से मिट्टी तक नहीं उठाई जिसके कारण ना केवल अधिकारियों के ऑफिस में बल्कि वरिष्ठ कन्या विद्यालय के सैंकड़ों बच्चों को भी धूल मिट्टी फांकनी पड़ रही है।
सबसे ज्यादा शिकार इस पर तिब्बती मार्केट हुई है जहां पर पिछले 1 महीने से दुकाने बंद पड़ी है वही चलने वाला आम आदमी भी न केवल यहां ठोकरे खा रहा है बल्कि धूल फाकने को भी मजबूर है।
वही इस बारे में जब अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद रहमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि होली मोहल्ला के दौरान इस सड़क का निर्माण किया गया जल्दबाजी के कारण सड़क की गुणवत्ता में फर्क पड़ा है कुछ चेंबर भी ऊपर उठे हुए हैं और सड़क भी बैठ गई है ठेकेदार को कहा गया है रिपेयर करने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *