पाँवटा साहिब होली मोहल्ला में परिषद पावेंटा साहिब के सहयोग से स्टाल लगाई गई जिसके माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया

19 मार्च को जाज दिनांक चाईल लाईन नाहन सिरमौर द्वारा नगर पाँवटा साहिब होली मोहल्ला में परिषद पावेंटा साहिब के सहयोग से स्टाल लगाई गई जिसके माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया तथा मेले में गुब्बारे बेचने वाले भीख मांगने वाले तथा दुकानो व ढाबों में काम करने वाले बच्चों की काऊन्सलिंग की, गई तथा अभिभावको और कमरों को बाल एवं किशोर श्रम कानून के बारे में तथा ” Act 1979 Prevention of begging के बारे में जागरूक

किया गया तीन बच्चों को पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू कर चाईल्डलाईन की स्टाल में बाल कल्याण समिति को प्रस्तुत किया गया तथा फोन के माध्यम से लेबर निरीक्षक को जानकारी दी गई। इसके अलावा चॉईन्ड लाइन टीम द्वारा मेले में भी बच्चों

और नाभिभावकों को जागरूक किया Sumitoa Coordmator Childline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *