दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को गीत-संगीत के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

राजकीय महाविद्यालय परिसर भरली में युवाओं को मतदान के लिए किया जागरूक

दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को गीत-संगीत के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

पांवटा साहिब 04 अक्तूबर – निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकरी एवं उपमंडल अधिकारी (ना) पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 58-पांवटा साहिब में आज राजकीय महाविद्यालय परिसर भरली में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के जिला आइकॉन दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को गीत-संगीत तथा व्यंगात्मक तथ्यों के माध्यम से मतदान हेतु जागरूक किया।


विवेक महाजन ने बताया कि कार्यक्रम में युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ कर भाग लिया। मतदाताओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से चुनाव सम्बंधित विभिन विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो मदन लाल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय भरली टी.एस. चौहान, प्रवक्ता सुशील तोमर, स्वीप नोडल अधिकारी जीवन जोशी उपस्थित रहे।

-०-

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

रा o व o मा o वि o मानपुर देवड़ा में विजयी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत।

त्रिलोकपुर में विजय दशमी पर 14000 श्रद्धालुओं ने माता बालासुन्दरी के दर्शन कर 7 लाख रूपये चढ़ावा किया अर्पित*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *