*मौसम विभाग का पूर्वानुमान; तीन अगस्त को कड़े तेवर दिखाएगा अंबर, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह*
*हिमाचल में बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार पांच अगस्त तक बादल छाए रहेंगे। तीन अगस्त तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार है।*
लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिला को छोडक़र बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। ऐसे में लोगों को नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोलन जिला के कसौली में 50 एमएम, , शिमला के मशोबरा में 30 एमएम, पंडोह, धर्मशाला, खदराला और सहारन में भी 30 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक 5,657 करोड़ का नुकसान हो चुका है। प्रदेश में बारिश से 187 लोगों की मौत, 218 घायल व 34 लापता है। भू-स्खलन से 699 मकान जमीदोंज व 7093 क्षतिग्रस्त हुए हैं। मानसून में भू-स्खलन की 71 और बाढ़ की 51 घटनाएं सामने आई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में दो एनएच समेत 409 सडक़ें अभी भी बंद है।
















































