जिला सिरमौर में द ज्योति कोऑपरेटिव सोसायटी बैंक में दिनदहाड़े डाका डाला गया है। ये घटना आज शाम की है। बताया जा रहा है कि तीन नकाबपोश बदमाश पिस्टल से लैस होकर बैंक में धमक गए। बैंक में घटना के दौरान केवल दो ही कर्मचारी मौजूद थे। लुटेरों ने बैंक कर्मी के कनपटी पर पिस्टल लगाकर लॉकर में रखे 178000 के लगभग कैश को लूट लिया।
ये घटना काला अंब त्रिलोकपुर रोड गली में स्थित बैंक शाखा में अंजाम दिया गया। तीनों डकैत मौके से फरार हो गए। घटना के बाद काला अंब में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी काल आम थाना को दी गई। काला अंब थाना इंचार्ज मोहर सिंह का कहना है कि उन्होंने पुलिस पार्टी को घटनास्थल पर भेज दिया है।