छात्रों के मनपसंद करियर चुनाव से खुलते है कामयाबी के रास्ते

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल , बनकला में एन एस एस यूनिट द्वारा आयोजित राष्ट्रिय सेवा योजना के तहत आयोजित कैंप में श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर , नाहन के मानसिक रोग विभाग की मनोरोग विशेषज्ञ डॉ मैथिली शेखर को छात्र छात्रों के साथ चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया। इस शिविर में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ मैथिली शेखर ने छात्रों को व्यक्तितत्व विकास , करियर एवं आत्मविश्वास के विषय में जानकारी दी। साथ ही छात्र छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया गया। पाठशाला द्वारा आयोजित एन एस एस कैंप में बच्चो के पूर्ण व्यक्तितत्व विकास के लिए मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. मैथिली शेखर ने बताया की प्रत्येक व्यक्ति का व्यक्तित्व भिन्न होता है कियुकी पप्रत्येक व्यक्ति विभिन्न परिस्थितों में बड़ा होता है। उन्होंने ने बतया की हमे किसी भी व्यक्ति को कम नहीं आंकना चाहिए। आपके व्यक्तित्व विकास का बहुत महत्वपूर्ण योगदान आपके करियर निर्माण में होता है। छात्र छात्राओं को भविष्य या करियर चुनाव के लिए सोच विचार करके एवं अपनी पसंद के अनुसार करना चाहिए कियु की तभी व्यक्ति बेहतर प्रदर्शन कर सकता है एवं कामयाब हो सकता है। साथ ही उन्होंने छात्र छात्रों को जीवन में आत्मविश्वाश भी बेहद आवश्यक है। देखा गया है बहुत से स्कूली छात्रों का आत्मविश्वास कम होता है , और आत्मविश्वास के कम होने के कारण बच्चे कभी कभी आगे नहीं बढ़ पाता। उन्होंने बच्चों से आत्मविश्वास से आगे बढ़ने का आग्रह किया। शिविर में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया साथ ही वाईस प्रिंसिपल नवनीत एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे।
डॉ. मैथिली शेखर ने बच्चो को मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के गुर सिखाये। उन्होंने ने बताया की बच्चे देश का भविष्य है और आज के प्रतियोगिता भरे समय में बच्चों पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बहुत दवाब रहता है। जिस कारण बच्चों को बहुत सी मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ता है। मानसिक रोग जैसे चिड़चिड़ापन , भय , स्ट्रेस , अकेलापन आदि रोगों से बच्चे जाने अनजाने पीड़ित रहते है। ऐसे में बच्चो पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों को कुछ भी छुपाना नहीं चाहिए। खुल कर अपने शिक्षकों या अभिभावकों से बातचीत करनी चाहिए। अपनी परेशानिओं के प्रति सजग रहते हुए खुल कर सामने आ कर बात करनी चाहिए।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

चाइल्ड लाइन व विभाग की संयुक्त पहल

पावंटा साहिब में मनाया गया संविधान दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *