चोरी के आरोपी के घर में सामान वापस लेने वालों की लग गई लाइन, मौके पहुंची पुलिस टीम भी रह गई हैरान

जिला हमीरपुर में चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आई है। चोरी के आरोपी व्यक्ति ने बाल्टी, बर्तन और हर छोटी मोटी चीज चुरा कर घर में गोदाम बना दिया था। उपमंडल भोरंज में टिक्करी मिन्हासा के एक घर में पुलिस ने चोरी का भारी सामान बरामद किया है। रोचक यह है कि जब लोगों को पता चला तो वह अपना सामान लेने के लिए घर में पहुंच गए और काफी वक्त पहले चुराई के सामान को वापस लेकर लौट गए। मौके पर पहुंची पुलिस भी चोरी के सामान के अंबार को देख कर हैरान रह गई।
पंचायत प्रधान एकता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र कुमार की शिकायत ग्रामीण अजमेर सिंह ने पुलिस में की थी। शिकायत के उपरांत बुधवार को जब पुलिस ने दबिश दी तो भारी मात्रा में चोरी किया हुआ सम्मान बरामद किया है। पंचायत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों टिककरी मिन्हासा ही नहीं बल्कि नजदीक के अन्य गांवों में भी चोरी के कारण दहशत थी। यदि घर के बाहर सम्मान रखा तो वह चोरी हो जाता है। पिछले कई वर्षों से लोगों के तसलेए पानी गर्म करने के बर्तनए घासए लकड़ी इमारतीए बाल्टीए एंगलए गेटए पेड़ों से फलए फावड़ेए गेंतीए टीन की चादरेंए पाइप इत्यादि घर के आंगन से गायब हुए थे। कई बार लोगों ने इस व्यक्ति को चोरी करते हुए पकड़ा भी लेकिन छोड़ दिया। लोगों ने चोरी की घटनाएं से तंग आकर अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे तक लगवा लिए थे। फिर जब पिछले दिनों गांव के अजमेर सिंह के आंगन से लोहे के गेट व एंगल गायब हुए तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। जब पुलिस ने पंचायत के साथ उपरोक्त व्यक्ति के घर मे दबिश दी तो भारी मात्रा में सम्मान मिला। वहां पर अजमेर सिंह का चोरी हुआ समान भी मिल गया। उपस्थित कुछ लोग अपना चोरी हुआ समान उठाकर भी ले गए। वहीं पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर इस बारे भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ भोरंज सूरम सिंह ने बताया कि टिक्करी मिन्हासा के सुरेंद्र कुमार के घर मे चोरी का सम्मान बरामद हुआ है। ऐसे में उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *