चाइल्ड लाइन टीम द्वारा नाईट आउटरीच किया गया जिसमे श्रम निरीक्षक विवेक जी तथा एंटी ह्यूमन ट्राफिकिंग यूनिट(पुलिस विभाग) से मीरा जी व लक्ष्मी के साथ नाहन मार्किट का दौरा किया गया तथा सभी दुकानों व ढ़ाबो पर रेकी की गई इस दौरान चाइल्ड लाइन से काउंसलर अंजना, सदस्य राजेन्द्र सिंह, रामलाल, नीलम, शुभम व स्वंसेवी राधा साथ रहे | टीम द्वारा दुकानों पर दबिश डाली गयी जिसमे टीम को इस दौरान तीन बच्चे काम करते हुए मिले जिनकी आयु 18 वर्ष से कम थी टीम द्वारा बच्चो की काउंसलिंग की गई तथा उन्हें दिनांक 26-11-2022 को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश होने भी बुलाया गया जिसमे दुकान के मालिको द्वारा कहा कि हम खुद कल बच्चे को ले कर बाल कल्याण समिति में पेश होने आ जायेगे | टीम द्वारा दुकानदारो से भी बात की गई तथा उन्हें बाल श्रम अधिनियम के बारे में बताया गया कि इस अधिनियम अंतर्गत आप किसी 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे से काम नहीं करवा सकते है यदि आप ऐसा करते है तो इस कानून में 20000 से 50000 तक का जुर्माना तथा एक साल की सजा दोनों का प्रावधान है परन्तु 14 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे को आप कानून के मुताबिक काम करवा सकते है जिसमे बच्चे को निर्धारित सैलरी दी जानी चाहिए तथा काम करने का भी समय निर्धारित होना चाहिए और साथ ही बच्चा पढाई में भी संलग्न होना चाहिए | इस दौरान चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में भी लोगो को जागरूक किया | इस दौरान टीम के साथ पुलिस व श्रम विभाग का साथ रहा | आज बच्चो को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जा रहा है ताकि बच्चो के भविष्य को देख कर बच्चो की उचित काउंसलिंग की जाये तथा बच्चो को पढाई की और भी अग्रसर किया जाये | इस आउटरीच में श्रम विभाग व पुलिस विभाग का अत्यधिक सहयोग रहा |