नाहन,27 दिसंबर( सुक्खू सरकार द्वारा हाल ही में नाहन विधानसभा क्षेत्र में कालाअंब उप तहसील बंद करने का फैसला समझ से परे है। यह सब कुछ सियासी बदले की भावना से किया गया है। पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डा. राजीव बिदंल ने जारी एक बयान में कहा कि कालाअंब इलाके में रहने वाले लोगों को अपने भूमि सम्बन्धी कागजात आदि तैयार करवाने के लिए नाहन की ओर दौडऩा पड़ता था। यही नही मोगीनंद पटवार सर्कल में तो किसी दिन 200 से 300 लोग अपना काम करवाने पहुँचते थे। बिदंल ने क हा कि एक एक काम कराने मे कई कई दिन लग जाते थे। ऐसे में महसूस हुआ कि कालाअबं में तहसील होनी चाहिए इसी मंशा क ो लेकर कालाअबं में उपतहसील खोली गई ताकि बाद में आगे चलकर तहसील में तब्दील किया जा सके। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कालाअबं, नागल-सुकेती, सैनवाला, पालियों, विक्रम बाग ,देवनी नए पटवार सर्कल खोले गए जनता को घर द्वार पर सुविधा प्राप्त होने लगी थी। बिदंल ने क हा कि यह समझ से परे है कि इन पटवार सर्कलों व उपतहसील कालाअंब को सरकार ने क्यों बंद कर दिया। उन्होने कहा कि यह जनविरोधी कदम है। सरकार को आखिर में इसका खमियाजा भुगतना ही पडेगा। सरकार के इस फैसले से लोगों को सुविधाओं से महरूम कर दिया गया है।
AMH News
AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।