कांग्रेस को फिर लगा झटका ज्वालापुर में 20 परिवारों ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल

पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां शुरू होते ही कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं इसी कड़ी में पांवटा साहिब के ज्वालापुर में भी 20 परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा
जानकारी मुताबिक शुक्रवार सायं ग्राम ज्वालापुर के तापड में 20 परिवारों से कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा। जिसमें महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, राम पाल, धोनी पाल सिंह, राजू, खुशी राम, कृष्ण लाल, परमजीत सिंह, दिनेश कुमार, हरि सिंह, केसर सिंह, मेला राम, रोशनी देवी, किशन देवी, माला देवी, ममता देवी, पूनम देवी, सुमन देवी, परमजीत कौर, सरोज बाला शामिल है। इस दौरान मेरे साथ मण्डल अध्यक्ष Arvind Gupta , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चौधरी , बी.डी. सी. चेयरमैन हितेन्दर कुमार , जिला उपाध्यक्ष अनिल सैनी , पूर्व पार्षद चमन सैनी जी उपस्थित रहे।
ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा उनका भाजपा परिवार में स्वागत अभिनन्दन किया गया व उनके द्वारा सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु 3 लाख व गुग्गा माड़ी सांझा प्रांगण हेतु 75 हज़ार की घोषणा की गई।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत देते हुए 60 यूनिट तक बिजली निःशुल्क की है, जिसके तहत अब हर माह 60 यूनिट तक विद्युत का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं से किसी भी तरह का मीटर रेंट, फिक्स्ड चार्ज और एनर्जी चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा 125 यूनिट विद्युत इस्तेमाल करने पर भी एक रुपया प्रति यूनिट की दर से एनर्जी चार्ज लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *