पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की पुरुवाला कांशीपुर,कुण्डियो,पीपलीवाला पंचायतों के लोगो के लिए ख़ुशखबरी आयी

पाँवटा साहिब के लोकप्रिय विधायक व पूर्व में रहे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के अथक प्रयासो से पुरूवाला कांशीपुर से कुण्डियो के लिए बाता नदी पर 180 मीटर का डबल लेन पुल जिसकी लागत लगभग 27 करोड़ व कीरतपुर से टोका के लिए 150 मीटर का सिंगल लेन PSC पुल जिसकी लागत लगभग 11 करोड़ हैं नाबार्ड के माध्यम से स्वीकृत हो गया हैं।
पाँवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने इन दोनों पुलो के निर्माण के लिए इन्हें अपनी विधायक प्राथमिकता में डाला था।
इन दोनों पुलो के निर्माण के लिए विधायक सुखराम चौधरी ने प्रशासन,स्थानीय प्रतिनिधियो व स्थानीय लोगो के प्रयास से इन पुलो के निर्माण के लिए सारी औपचारिकताये पूरी कर अपनी विधायक प्राथमिकता में डाल कर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजी थी।अब इन दोनों पुलो को एक साथ स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगो में ख़ुशी की लहर हैं।
इससे पहले भी विधायक सुखराम चौधरी के प्रयासों से बाता नदी पर कोटडी व्यास से माजरा,किशनपुरा से संतोषगढ़ पुरूवाला,गुलाबगढ़ से फतेहपुर पुलो को स्वीकृति दिलवाई हैं ताकि यहाँ के जनमानस को जीवन सरल व सुगम हो सके।इसके अलावा बाढ के नियंत्रण के लिए बाता नदी का चैनलाईजेशन करवाया गया हैं।
इन दोनों पुलो की स्वीकृति के बाद यहाँ के लोगो में ख़ुशी की लहर हैं।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

राजकीय बहुतकनीकी पांवटा साहिब धौलाकुआं की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए तिथियां निर्धारित

नाहन में 27 स्कूल के बच्चों ओर 3 अध्यापक को प्रशासन ने निकाला सुरक्षित

One thought on “पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की पुरुवाला कांशीपुर,कुण्डियो,पीपलीवाला पंचायतों के लोगो के लिए ख़ुशखबरी आयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *