पांवटा साहिब की आशा वर्कर्स को अभी तक पिछले 5 माह का वेतन नहीं मिल पाया है जिससे उनमें सरकार के खिलाफ रोष पनप रहा है।
बता दें कि बीते माह आशा वर्कर्स ने नाहन सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया था। इतना ही नहीं उप मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द उन्हें वेतन दिए जाने को लेकर आश्वासन भी दिया था
इसी के चलते वीरवार को आशा वर्कर का एक प्रतिनिधि मंडल इंटक के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अगुवाई में अपनी पेमेंट को लेकर एसडीएम पांवटा साहिब से मिला। सुभाष शर्मा ने बताया कि आशा वर्कर्स को जनवरी माह से अभी तक वेतन नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स ने अप्रैल माह में इधर- उधर से पैसे उधार लेकर अपने बच्चों की एडमिशन तक करवाई। इसके साथ ही वेतन न मिलने से इनके परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द आशा वर्कर को इनका वेतन दिया जाए नहीं तो वह प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर बबली, अनीता, जसविंदर और नीरजला आदि उपस्थित थे।