आज भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब की मासिक बैठक

आज भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पाँवटा में मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई व पार्टी द्वारा दिए कार्य को समय अवधि के दौरान पूरा करने के निर्देश दिए गए। मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा कार्यकर्ताओं को कहा गया की अब हिमाचल में चुनाव की तिथि नजदीक आ गई है सभी कार्यकर्ता अपनी कमर कस ले। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याण योजनाओं को जन-जन को बताएं। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि 3 दिन के अंदर प्रत्येक बूथ पर प्रदेश कार्यालय द्वारा प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी बूथ के त्रिदेव व प्रमुख कार्यकर्ताओं को वह सामग्री अपने बूथ के प्रत्येक घर पर वितरित करनी है सुखराम चौधरी ने बताया कि पांवटा साहिब में 08 करोड़ 64 लाख की राशि से बने विद्युत बोर्ड के नवनिर्मित सब डिवीजन बनाकर जनता को समर्पित कर दिया है GSSS स्कूल मानपुर देवड़ा, निहालगढ़ ,अजोली मैं साइंस क्लास शुरु करवाई GSSs पुरवाला ,टोका नगला ,जामनीवाला व किलौड में कॉमर्स क्लास शुरू करवाई उन्होंने बताया कि GMS स्कूल कंडेला, बांगरण, बड़ेवाला ,भाटावाली, खारा, अमरकोट, फोटो वाला ज्वालापुर सिरमौरी ताल व गुलाबगढ़ को GHS हमारी सरकार ने किया इस अवसर पर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के सचिव सुभाष चौधरी ,जिला परिषद की वाइस चेयरमैन आंजना शर्मा, फूलपुर पंचायत की प्रधान तारो देवी भगाणी पंचायत की पूर्व प्रधान निंद्रो देवी जामनीवाला पंचायत के प्रधान बलवीर धीमान ,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शमशेर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *