असगर अली को सौंपी देहरा 10 की 3 पंयायतों की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने अपने खास सिपहसलार पांवटा कांग्रेस के युवा नेता असगर अली को सौंपी देहरा 10 की 3 पंयायतों की जिम्मेदारी

देहरा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह मुख्य द्वारा पांवटा कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता असगर अली को विधान सभा देहरा 10 की तीन पंचायतों का प्रभारी बनाये जाने के पश्चात उन्होंने अपनी टीम के साथ कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ताबड़ तोड़ चुनाव प्रचार जुटकर पार्टी प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के पक्ष में वोट मांगे।

पांवटा के युवा कांग्रेस नेता एवं देहरा-10 के तीन पंचायतों के चुनाव प्रभारी असगर अली ने अपने जन सम्पर्क अभियान एवं नुक्कड़ सभाओं में कहा कि देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह केवल छह साल अपने विकास में लगे रहे और देहरा की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। कभी कल्पना भी नहीं की कि देहरा इतना पिछड़ा होगा और लोगों को बिजली, पानी और सड़क की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देहरा अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हो चुका है और यहां की समस्याओं का समाधान हेतु मुख्यमंत्री विशेष कृपा रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे विकाऊ का कैसे भरोसा करेगी जिसने चुनी हुई सरकार को गिराने की षडयंत्र में शामिल रहे और बीजेपी षड्यंत्र है बीजेपी के आगे बिक गए
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अब जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं और विके हुए विधायक को सबक सिखाने के लिए आप सब तैयार है। उन्होंने कहा कि यह देहरा का भाग्य ही होगा कि कमलेश ठाकुर को कांग्रेस आलाकमान ने एक सर्वे के आधार पर पार्टी का प्रत्याशी बनाकार चुनाव मैदान में उतारा है और उनके जीतने के पश्चात इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास के साथ-साथ कांग्रेस सरकार किसी भी पोंग बांध विस्थापित परिवार को भूमिहीन नहीं रहने देगी।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

रामनगर विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भीम सिंह को सौंपी

क्या आपके मोबाइल पर भी दिख रहा है नीला गोल घेरा