एनएच द्वारा हो रहे कार्य से परेशान जनता _ अनिंद्र सिंह नॉटी

एनएच 707 के बद्रीपुर चौक से लेकर राजबन तक के 10 किलोमीटर खंड में जो सड़क के दोनो तरफ नाली बन रही है वो 5 फुट तक ऊंची है और जिसकी वजह से सभी किसानों, मकानों,उद्योगों,दुकानों, प्लॉट के रास्ते बंद हो गए है और उनको बहुत दूर से घूम कर आना पड़ता है। यहां तक कि स्कूली बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद से हो गए हैं। इतना ऊंचा ड्रेन पूरे भारत के किसी राज्य में नहीं बना है। इस बारे में प्रशासन से स्थानीय जनता, उद्योगपति, व्यापारी, ट्रक यूनियन सभी समय समय पर दखल के मांग कर चुके हैं लेकिन दिल्ली से एनएच विभाग के ड्यूटी पर आए अफसर किसी की सुनने को तैयार नहीं है ऐसे में आज भारी संख्या में जनता ने फोर लेन संघर्ष समिति एवम व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी, पार्षद राजेंद्र मान, पार्षद पति वार्ड नंबर 3 मुकेश शर्मा की अगुआई में जुट कर मौके पर जम कर नारेबाजी के साथ काम बंद करवा दिया और आज एसडीएम के बाहर होने के कारण कल तक का समय प्रशासन को भी दिया है की इस पर जल्दी कोई कार्यवाही की जाए। विभाग और ठेकोदारी की लापरवाही से जहां दो साल से लोग धूल फांक रहें है वहीं आज पत्रकारों के सामने मौके पर निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था जो मापदंडों के अनुकूल नहीं है और एक बरसात भी झेलने वाला नही तो सैंकड़ों लोगों के भविष्य को बर्बाद करने का क्या औचित्य है। जल्द ही इस बारे में फोर लेन संघर्ष समिति प्रशासन से मुलाकात करके इस काम का डिजाइन बदलने की मांग करेगा वरना इस मुहिम को और तीव्र करके चक्का जाम किया जायेगा जिसकी जिम्मेवारी एनएच और प्रशासन की होगी।
इस मौके पर समाजसेवी करण ठाकुर, राजेश चौहान, जीत सिंह बाजवा, जसबीर सिंह, गुरदीप गोलू,तीरथ सिंह, अर्जुन बनवैत, हरमेल सैनी, जीता बाजवा, हरजीत लाली सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *