अगर प्रधानमंत्री का हिमाचल से नाता होता तो हिमाचल के लिए कुछ देकर जातेः सुखविन्द्र सुक्खू

नादौन। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष व टिकट आवंटन कमेटी के सदस्य सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल आए जनता को बड़ी आशा दी कि अपने संबोधन में हिमाचल की जनता को कुछ न कुछ देकर जाएंगे। लेकिन जो उन्होंने बातें कही कि हिमाचल से मेरा नाता रहा है। बहुत अच्छी बात है । जिस भी प्रधानमंत्री ने हिमाचल से नाता जोड़ा वे कुछ न कुछ हिमाचल को देकर जाते थे । हिमाचल के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा चाहे अटल बिहारी बाजपेयी थे, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी थे उनका हिमाचल से नाता रहा है और वे हिमाचल की जनता को कुछ न कुछ देकर जाते थे । सुक्खू ने कहा कि लेकिन यह चुनावी वर्ष है। हिमाचल वासियों ने मोदी से बहुत आशाएं लगा रखी थी। जहां तक मोदी जी ने एम्स की बात की तो हमारी एम्स तो योजना में था, 12 पंच वर्षीय योजना में एम्स पहले 6 राज्यों में खुले,बाद में उस योजना के तहत जब नड्डा जी स्वास्थ्य मंत्री बने तब

शिलान्यास हुआ। जहां तक अटल टनल की बात है तो इसका शिलान्यास सोनिया गांधी ने किया और उसके लिए वजट का प्रावधान भी किया वो उस समय यूपीए की चेयरपर्सन थी और प्रधानमंत्री डा० मनमोहन की सरकार थी। टनल के बनने में समय लगा तो उसका उदघाटन माननीय मोदी जी ने किया, शिमला मटौर जोगिन्द्र नगर, पठानकोट, मंडी फोरलेन का सिलान्यास 2016 में मोदी ने किया और उसके बाद एक कार्य को इंच भी सरकार आगे नहीं बढ़ा सकी, यह सब बातें हैं कि वो सपने वेचते हैं और अच्छे सपने वेचने बाले हैं। हमारा मोदी जी से कोई बैर नहीं पर जय राम जी की खैर नहीं। इस नीति के साथ कांग्रेस आगे बढ़ेगी, मेरा ये मानना है कि जहां वेरोजगारी की बात की जानी चाहिए थी, युवाओं के साथ जो धोखा हो रहा है, हिमाचल प्रदेश की जनता पर जो कर्ज 70 हजार करोड़ का जो चढ़ा है उसकी स्पेशल ग्रांट की जानी चाहिए थी कोई ग्रांट दी जानी चाहिए थी । उस बारे कोई बात नहीं की। काग्रेस ने मांग की थी कि कम से कम स्पेशल पैकेज या ग्राट हिमाचल की जनता को देकर जाते लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया। और न ही मंहगाई पर कुछ बोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *